खींवसर, 15 दिसंबर 2024 (रविवार): सहभागी समाज के समन्वयक मुकेश मेघवंशी के नेतृत्व में आज खींवसर में यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन के चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल और डायरेक्टर शक्ति सिंह बांदीकुई उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मेघवाल समाज को एकजुट करने और उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में अधिक से अधिक लोगों को फाउंडेशन का हिस्सा बनने का आवाहन किया गया।
प्रमुख घोषणाएं:
शिक्षा और रोजगार में सहायता: आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा और रोजगार में मदद के लिए फाउंडेशन कार्यरत रहेगा।
विवाह खर्च का प्रबंधन: ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता नहीं हैं या आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके विवाह का खर्च फाउंडेशन द्वारा वहन किया जाएगा।
खेल प्रतिभाओं का सहयोग: नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर खेलकूद में भाग लेने वाले लेकिन सुविधाओं से वंचित बच्चों को विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा।
फाउंडेशन प्रदेश और देश के उभरते प्रतिभाशाली बच्चों को पहचान कर उनका मार्गदर्शन और प्रोत्साहन करेगा।
कार्यशाला में समाज के प्रमुख सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रमुख उपस्थित लोग: बजरंग खुड़ीवाल सदस्य, संदेश पंवार, प्रेम, दुर्गाराम मेघवाल, कैलाश मेघवाल, धन्नाराम मेघवाल, अर्जुन मेघवाल, श्याम, नवीन, जितेंद्र चौहान, शंभूराम शोमना,
रामेश्वर मेघवाल, बिन्जाराम मेघवाल, कटारिया पप्पू कुमार, भगवान राम मेघवाल, सियाराम मेघवाल, पहलाद राम मेघवाल, राजाराम मेघवाल, प्रेम बारूपाल, राजूराम मेघवाल, पूसाराम मेघवाल, बजरंग राम मेघवाल, सरवन भटनोका, कैलाश भट्ट, हापुराम मेघवाल, कर्ण मेघवाल, श्याम काला, हितेश काला, जयराम, राजाराम, भवरलाल मेघवाल, हरदीप मेघवाल अन्य सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सभी ने फाउंडेशन के उद्देश्यों की सराहना करते हुए समाज के हर वर्ग तक इन योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प लिया।