’बिपरजॉय’ का राजस्थान कूच: देर रात बाड़मेर के रास्ते हुई एंट्री, कई जगह पलटा मौसम, आनासागर से नावें हटाई, NDRF टीमें तैनात

देर रात बाड़मेर के रास्ते हुई एंट्री, कई जगह पलटा मौसम, आनासागर से नावें हटाई, NDRF टीमें तैनात
Cyclone Biparjoy entered in Rajasthan
Ad

Highlights

चक्रवाती तूफान की देर रात बाड़मेर से राजस्थान में एंट्री हुई। अभी यह तूफान 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। चक्रवाती तूफान आज दोपहर में प्रदेश में दस्तक देगा। यहां तूफान कुछ कमजोर होकर एक डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा और तूफान की गति थोड़ी कम हो जाएगी। 

जयपुर। गुजरात में भीषण तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ’बिपरजॉय’ अब राजस्थान में प्रवेश कर गया है।

चक्रवाती तूफान की देर रात बाड़मेर से राजस्थान में एंट्री हुई। अभी यह तूफान 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। 

चक्रवाती तूफान आज दोपहर में प्रदेश में दस्तक देगा। यहां तूफान कुछ कमजोर होकर एक डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा और तूफान की गति थोड़ी कम हो जाएगी। 

झीलों से हटाई गई नावें

राजस्थान में चक्रवात को देखते हुए झीलों में नावों को बाहर निकाला जा रहा है। 

उदयपुर की पिछोला झील से लग्जरी नावों को निकाला गया और बड़ी नावों को अच्छे से बांध दिया गया है। वहीं अजमेर की आनासागर झील से भी नावों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है। 

तेज हवाओं के साथ भारी बारिश

प्रदेश में इसका असर 19 जून तक बना रहेगा। राजस्थान में तूफान का सर्वाधिक असर 17 जून को रहने के आसार हैं। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी।

हालांकि तूफान ने राजस्थान में प्रवेश से 36 घंटे पहले ही असर दिखना शुरू कर दिया है।

गुरुवार को पाली, अजमेर, सिरोही, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालौर, जोधपुर में बरसात हुई। 

रात में राजधानी जयपुर में भी हल्की बारिश हुई।

राजस्थान के 8 जिलों में ऑरेंज और 9 जिलों में येलो अलर्ट

चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने शुक्रवार यानि आज राजस्थान के 8 जिलों में ऑरेंज और 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 

तूफान के खतरे से निपटने के लिए जालोर और बाड़मेर में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई। बिपरजॉय को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जैसलमेर जल भराव क्षेत्र में निवास कर रहे 100 परिवारों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

जयनारायण विश्वविद्यालय ने दो दिन का अवकाश घोषित, सुंधा माता मंदिर 2 दिन बंद

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जोधपुर के जयनारायण विश्वविद्यालय ने दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया। 

वहीं, 16 एवं 17 जून को सुंधा माता मंदिर को भी बंद कर दिया गया। वहीं कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों को जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। 

सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के चलते होने वाले प्रभाव को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मौसम विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लोगों के दलों का गठन कर दिया गया है। 

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने आज राजस्थान के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किय है। मौसम विभाग ने 8 जिलों में ऑरेंज और 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 

16 जून को बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, जोधपुर, पाली, राजसमंद, उदयपुर जिले में 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने, तेज मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। 

जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर व अजमेर जिले में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़, मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

17 जून को बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर एवं नागौर में अत्यधिक भारी बारिश, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही एवं राजसमंद में बहुत भारी बारिश एवं चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट। 

Must Read: गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट के खिलाफ केस दर्ज, पिछली सरकार में भी गंवाना पड़ा था मंत्री पद

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :