टोंक में फसलों को नुकसान: हीरालाल ने नागर फसल नुकसान की गिरदावरी,मुआवजे के निर्देश दिए

हीरालाल ने नागर फसल नुकसान की गिरदावरी,मुआवजे के निर्देश दिए
ऊर्जा मंत्री एवं टोंक जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर
Ad

Highlights

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि बजट घोषणाएं जल्द लागू हो, इसलिए जिला व उपखंड स्तरीय अधिकारी घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए गंभीरता दिखाएं

जयपुर । ऊर्जा मंत्री एवं टोंक जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने निर्देश दिए है कि अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की गिरदावरी का कार्य जिम्मेदारी और समय पर पूर्ण करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएं।

 हीरालाल नागर

जिला प्रभारी मंत्री ने गुरुवार को टोंक जिला परिषद सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति, जिले में अतिवृष्टि से हुए सरकारी परिसम्पतियों के नुकसान की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की भावना के अनुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि बजट घोषणाएं जल्द लागू हो, इसलिए जिला व उपखंड स्तरीय अधिकारी घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए गंभीरता दिखाएं। प्रभारी मंत्री ने जिले से संबंधित सभी घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की और प्रत्येक घोषणा की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घोषणा के क्रियान्वयन की नियमित मॉनिटरिंग की जाएं।


उन्होंने नहरी तंत्र सुदृढ़ीकरण से जुड़े कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। बजट घोषणाओं के तहत वांछित भूमि आवंटन के प्रकरणो की समीक्षा की। उन्होंने राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के नुकसान की तात्कालिक मरम्मत प्रस्ताव की समीक्षा करते हुए कहा कि रिपेयर का कार्य शीघ्र किया जाएं। उन्होंने आगामी 17 सितंबर को आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  

शीघ्र तैयार करें गिरदावरी रिपोर्ट —

टोंक जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि फसलों के खराबे की जानकारी के लिए गिरदावरी रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि किसानों को नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके। खराब हुई फसलों की गिरदावरी का कार्य अतिशीघ्र किया जाए। पटवारी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों को फसल गिरदावरी की सूचना दें।

फसल खराबे की गिरदावरी से जुड़े सभी अधिकारी व कार्मिक पूरी जिम्मेदारी से कार्य करते यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र किसान मुआवजे से वंचित नहीं रहे। इसके अलावा फसल खराबे के संबंध में किसानों को मिलने वाले मुआवजे के संबंध में जरूरी जानकारी दी जाए। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा से जिले में अनुमानित फसल खराबे को लेकर फीडबैक भी लिया। बैठक में जिला कलेक्टर ने विभागवार प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिला स्तर पर बजट घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

सड़कों का रिपेयर कार्य शुरू करें —

नागर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि मानसून में बारिश के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में जिन स्थानों पर सड़के ज्यादा खराब है और आवाजाही प्रभावित है, उनका प्राथमिकता से पेच वर्क करवाकर आवाजाही की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Must Read: 1700 महिलाओं से की ऐसी करामात, अब आया पुलिस के लपेटे में

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :